Vivo Y200e – Vivo Y200e में 394 PPI पिक्सल डेंसिटी वाली डिस्प्ले, 128GB की रोम स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी और 50MP+2MP के दो कैमरे मिलते हैं।
इस वीवो स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन, 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन, 6GB और 8GB की रैम, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आदि फीचर्स मिलते हैं।
Vivo Y200e स्मार्टफोन अभी अच्छी कीमत पर आसानी से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और मूल्य नीचे दिए गए लेख में बताए गए हैं।
Vivo Y200e Features And Specifications Information
Display – वीवो वाई200ई में 1080 x 2400 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट, 1800 nits ब्राइटनेस और 394 PPI डेंसिटी के साथ आता है।
Camera – Vivo Y200e में 50MP+2MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा है।
RAM And ROM – वीवो वाई200ई में 6जीबी और 8जीबी RAM मिलती है तथा 128जीबी की ROM दी गई हैं।
Processor – इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के ओएस पर चलता है।
Battery – Vivo Y200e स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। विज्ञापन के अनुसार 15 मिनट में 44W वायर्ड चार्जिंग से फोन को 1-32% तक चार्ज कर सकते हैं।
Color Options – वीवो वाई200ई फोन के रंग Saffron Delight और Black Diamond हैं।
इसे भी पढ़ें –
- Vivo लॉन्च करने जा रहा है न्यू 5G स्मार्टफोन मिलेगी धाकड़ बैटरी और फीचर्स भी है लाजवाब
- गरीबों के बजट में फिट आएगा Vivo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, मिल रहा कम कीमत में कमाल के फीचर्स
Vivo Y200e Price In India And Discount Offers Information
6+128जीबी वेरिएंट ₹23,999 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, 8+128जीबी वेरिएंट ₹25,999 में उपलब्ध है।
Vivo Y200e फोन पर आपको अभी फ्लिपकार्ट 16% और 19% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इस फोन को अब ₹19,999 और ₹20,999 में खरीद सकते हैं।
इस फोन को HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदने पर ₹1,500 का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
इस डिस्काउंट के अतिरिक्त, आप अपने पुराने फोन के बदले ₹18,400 बचा सकते हैं।