Oppo Reno 10 Pro – Oppo Reno 10 Pro में 12GB की रैम, 32MP का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 5G का चिपसेट और 4600mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं।
इस फोन में 1.07B कलर डेप्थ की 3D AMOLED डिस्पले स्क्रीन, 50MP+32MP+8MP के तीन कैमरा, 256GB की रोम और अन्य कई मस्त फीचर्स मिलते हैं।
यदि आप ओप्पो रेनो 10 प्रो खरीदना चाहते हैं, तो इस फोन की कीमत, विशेषताओं और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी तरह से पढ़ें।
Oppo Reno 10 Pro Features And Specifications Information
Display – ओप्पो रेनो 10 प्रो में 6.7 इंच की 3D AMOLED स्क्रीन है, 1.07B कलर डेप्थ, 394 PPI डेंसिटी, 800 nits की ब्राइटनेस और 1080 x 2412 पिक्सल्स की स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है।
Camera – Oppo Reno 10 Pro में 32MP का कैमरा है। इस ओप्पो फोन में 50MP+32MP+8MP रियर कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
RAM And ROM – ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन में 256 जीबी की रोम स्टोरेज और 12 जीबी की रैम दी गई है।
Processor – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम ने ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन को और भी बेहतर बनाया है।
Battery – इस बेहतरीन फोन में 4600 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज हो सकती है।
Color Options – Oppo Reno 10 Pro फोन दो रंगों में उपलब्ध है: जो कि सिल्वर ग्रे और ग्लोसी पर्पल कलर है।
इसे भी पढ़ें –
- 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन मिलेगा कमाल का फीचर्स
- 108MP कैमरा के साथ Redmi का यह फ़ोन दे रहा है जबरदस्त फीचर्स, जल्द होगा लॉन्च
Oppo Reno 10 Pro Price And Discount Offers Information
फ्लिपकार्ट अभी ओप्पो रेनो 10 प्रो ₹44,999 का मिलता है, इस फोन पर अभी 15% का शानदार डिस्काउंट होने की वजह से इसे ₹37,999 पर खरीद सकते हैं।
HDFC, SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से Oppo Reno 10 Pro खरीदकर ₹3,799 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
अपने पुराने फोन को बदलने पर ₹33,000 तक की एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं।