Suzlon Energy : देश की बहुप्रचलित कंपनी सुजलॉन एनर्जी जो विंड टर्बाईन बनाने का काम करती है, उसके लिए सितंबर का यह तिमाही काफी दमदार रहा है, जिसके कारण आज धनतेरस के दिन कंपनी के शेयर मार्केट रॉकेट की तरह ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं।
सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किए है और कंपनी ने 96 फीसदी मुनाफा कमाया है, हालांकि मुनाफा कम होने तथा कुछ निवेशकों के मुनाफा वसूली करने के कारण शेयर रेड जोन में आ गए हैं।
Suzlon Energy का सितंबर तिमाही का रिपोर्ट कार्ड
Suzlon एनर्जी ने सितंबर तिमाही में कुल 96 फीसदी मुनाफा कमाया है, जिससे कुल मुनाफा 201 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को इस बीच रिकॉर्ड आर्डर मिले, जिससे उसका रेवेन्यू बढ़कर 2,093 करोड रुपए हो गया।
इस प्रकार से कंपनी के रेवेन्यू में कुल 48 फ़ीसदी की वृद्धि हुई। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक 5.1 गीगावॉट पर पहुंच गया, हालांकि इन सब के बीच EBITDA मार्जिन में कमी देखने को मिली, जो 15.9 फीसदी से नीचे गिरकर 14.1 फीसदी पर पहुंच गया।
Suzlon Energy पर ब्रोकरेज का रूझान
नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ब्रोकरेज के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी कम्पनी से 275 मेगावाट का काम पूरा करने का अनुमान जताया गया था, हालांकि बारिश के कारण कंपनी ने 254 मेगावाट का ही काम पूरा किया।
इसीलिए ब्रोकरेज का मानना है, कि कंपनी ने औसतन 30 फीसदी कम मुनाफा कमाया और उसके ऑपरेटिंग मार्जिन में भी 2 फीसदी की कमी देखने को मिली। मौजूदा समय में कंपनी का ऑर्डर बुक 5.1 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पर पहुंच गया है।