Vivo T3 – वीवो कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया Vivo T3 फोन बहुत खास फीचर्स के साथ आता है, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 8GB की रैम मेमोरी और 44W की चार्जिंग आती है।
इसमें 128GB और 256GB की रोम, 5000mAh की बैटरी और 16MP का बढ़िया सेल्फी कैमरा Vivo T3 के फीचर्स में शामिल किया गया हैं।
अगर आप वीवो वीवो टी 3 के सभी फीचर्स, कीमतों और अन्य विवरणों को जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Vivo T3 Features And Specifications Information
वीवो का नया और शानदार फोन Vivo T3 कई खास फीचर्स के साथ आया है और इस फोन की खास बात इसकी कीमत है, जो कि काफी सही रखी है।
तो आइए Vivo T3 फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिस्काउंट के बारे में सब कुछ जाने।
Display – वीवो टी 3 फोन 1080 x 2400 पिक्सल की डिस्प्ले स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1800 nits की ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन 6.67 इंच साइज की FHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और OIS जैसे शानदार फीचर्स के साथ के लिए इस वीवो टी 3 फोन में 50MP और 2MP के दो बढ़िया कैमरे मिलते हैं। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी खास दिया गया है।
Storage – वीवो टी 3 फोन में 128GB और 256GB की रोम के दो ऑप्शन दिए गए है और आपको इस फोन में 8GB की रैम भी दी गई है।
Processor – वीवो के इस फोन में Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और MediaTek Dimensity 7200 Octa Core प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है।
Battery – वीवो टी 3 फोन की बैटरी 5000mAh पॉवर कैपेसिटी की मिलती है और 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फोन में दी गई है।
Color Options – Crystal Flake और Cosmic Blue इन दो रंग में वीवो टी 3 फोन में उपलब्ध मिल जाता है।
Sensor – Vivo T3 फोन को और भी सुपर बनाने के लिए इसमें कई सारे सेंसर जैसे Accelerometer, Proximity, Compass, Ambient Light Sensor, Gyroscope और Fingerprint Sensor मिलता है।
इसे भी पढ़ें – गरीबों के बजट में फिट बैठेगा Realme का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 100MP कैमरा और कमाल के फीचर्स
Vivo T3 Price And Discount Offers Information
फ्लिपकार्ट पर ₹22,999 में Vivo T3 फोन का 128 जीबी वेरिएंट उपलब्ध है, और ₹24,999 में 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट उपलब्ध है।
वीवो टी 3 फोन के दोनों स्टोरेज वेरिएंट पर क्रमशः 13% और 12% का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा हैं, इसलिए अब इस फोन को आप सिर्फ ₹19,999 और ₹21,999 में खरीद सकते हैं।
इस फोन को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदने पर आपको ₹1,500 का डिस्काउंट भी मिलेगा।
इसके अलावा अभी Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से लेने पर ₹2,900 का डिस्काउंट मिल जाएगा।
ओल्ड फोन एक्सचेंज पर ₹15,000 तक की आप एक्सचेंज वैल्यू प्राप्त कर सकते है।